कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता आखिर वहीं हुआ, जिसका अनुमान चुनाव से पहले लगाया गया था। 102 साल पुरानी कानपुर कपड़ा कमेटी चुनाव में युवा गुट भारी रहा। गुट के सभी 14 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, वहीं काशी गुट के नौ में से एक प्रत्याशी को हार झेलनी पड़ी। एकमात्र निर्दल उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की। दो दिन तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। कानपुर कपड़ा कमेटी 2025-27 के लिए चुनी गई टीम में सर्वाधिक 901 वोट मौजूदा अध्यक्ष अमित दोसर को मिले, जबकि दूसरे स्थान पर काशी गुट के विश्वनाथ गुप्ता विस्सू बाबू ने 865 वोट हासिल किए। वहीं सर्वाधिक मत पाने वालों में तीसरे स्थान पर रुमित सिंह सागरी 851 वोट रहे। वहीं परिणाम घोषित होते ही जीत दर्ज करने वालों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। ढोल-ताशों पर थिरकते समर्थकों ने ...