बागेश्वर, मई 3 -- जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। गुरुवार को जमकर ओलावृष्टि हुई। शुक्रवार को मौसम सही रहा, लेकिन शनिवार अपराह्न तीन बजे से एक बार झमाझम बारिश शुरू हो गई। कपकोट, दुग नाकुरी तहसील में दो घंटे जमकर बारिश हुई, जबकि जिला मुख्यालय व कांडा में हल्की बारिश हुई है। गरुड़ को अभी बारिश की दरकार है। किसान इस बारिश को छिड़कवा धान बुवाई के लिए संजीवनी मान रहे हैं। प्रगतिशील किसान पार्वती खेतवाल, प्रताप सिंह, मोहन सिंह ने बताया कि बारिश से फल तथा सब्जी उत्पादन को भी लाभ होगा। बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। एक दिन पहले जहां तापमान 29 डिग्री चल रहा था वह घटकर 23 डिग्री हो गया है। बारिश से सबसे अधिक राहत वन विभाग को मिली है। जंगलों में लगने वाली आग पूरी तरह शांत हो गई है। बारिश के चलते उन लोगों को खासी परेशानी ...