बागेश्वर, सितम्बर 30 -- कपकोट विधानसभा में दो करोड़, 97 लाख की राशि से दो सड़कों का विस्तारीकरण होगा। दूणी-सुकुंडा मोटर मार्ग का शोभाकुंड तक व पोथिंग मोटर मार्ग का तोली तक निर्माण होगा। इन मार्गों के निर्माण के लिए विधायक सुरेश गड़िया ने भूमि पूजन किया और निर्माण कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा कि कपकोट विधानसभा को अग्रणी विधानसभा में शामिल करना उनका लक्ष्य है। इसी के तहत कार्य हो रहा है। मंगलवार को पोथिंग गांव में आयेाजित कार्यक्रम में 1.26 करोड़ की राशि से बनने वाली दूणी-सुकंडा मोटर मार्ग का शोभाकुंड तथा 1.71 करोड़ से पोथिंग से तोली तक विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सहयोग से कपकोट विधानसभा के अनेक मोटर मार्गों का नव निर्माण कार्य, स...