बागेश्वर, फरवरी 22 -- उन्नत शील काश्तकारों को प्रशासक(प्रमुख) व बीडीओ ने विकास खंड कार्यालय कपकोट में सगंध और जड़ी-बूटी के पौधे वितरित किए। ग्राम पंचायत गांसी, कर्मी, झोपडा, लाहुर, दोबाड के उन्नतशील काश्तकारों को मनरे कन्वर्जेन्श के तहत देहरादून की संस्था धार क्षेत्रीय विकास संस्थान द्धारा जम्मू कश्मीर से मंगाए हैं। दानू ने कहा कि ब्लॉक के अन्तर्गत रोज मैरी, डेन्डेलियम, जंगली हाजरी, लेमन ग्रास, केशर की खेती के लिए अनुकूल वातावरण है। कई काश्तकारों द्धारा ये खेती आपनाकर स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता की ओर सराहनीय पहल किए जा रहे हैं। इस बार कुटकी में पिंडर घाटी से मात्त्र चार गांवों की जो कि प्रेरणा आजीविका स्वायत्त सहकारी समिति ( एनआरएलएम समूह ) बदियाकोट से जुडी महिलाएं है। उन्होंने वित्तीय वर्ष में 65 लाख की कुटकी बेची। जिसमें से एकमात्र बदियाक...