बागेश्वर, अगस्त 4 -- तहसील के गांसी गांव में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। आस-पड़ोस के लेागों ने घर के अंदर से धुआं आते देखा तो आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब तक वह आग पर काबू पाते पूरा मकान और अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। पीड़ित को आर्थिक मदद देने की भी मांग की। गांसी के दिनेश टाकुली, मदन टाकुली तथा त्रिवेंद्र ने बताया कि रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे गांसी निवासी कृष्णा सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह के मकान में आग लग गई। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों ने जब धुआं उठते देखा तो वह आग बुझाने में जुट गए। गांव के अन्य लोग भी वहां एकत्रित हुए, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया। लकड़ी का घर होने के कारण देखते ही देखते पूरा...