बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविर में गुरुवार को महिलाओं ने नशे के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की दुकानों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। सोंग और आसपास के गांवों नशेड़ी आए दिन गाली-गलौज करते हैं। शराबियों के दुर्व्यवहार के कारण महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। कहा कि डीएम कार्यालय में अनशन पर बैठने को मजबूर होंगी। अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर जन जागरूकता अभियान के दौरान केंद्रीय विद्यालय में आयोजित शिविर में सचिव जयेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए। रिटेनर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण त्रिलोक चंद्र जोशी ने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहें। यदि उन्हें नशे के अव...