बागेश्वर, जुलाई 9 -- बागेश्वर। जिले में बारिश लगातार हो रही है। इस कारण बंद सड़क खोलने में भारी दिक्कत आ रही है। मंगलवार तक जिले में चार सड़कें बंद थी, लेकिन रातभर हुई बारिश से एक बार फिर दस अन्य सड़कें बंद हो गई। अब 14 सड़कों पर यातायात प्रभावित हो गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द बंद सड़कें खोलने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में सब्जी आदि का संकट गहराने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...