बागेश्वर, मई 10 -- प्रभारी व पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कपकोट क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वह पशुपालकों से मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन, मछली पालन की अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोग स्वरोजगार अपनाकर जिले को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पशुपालकों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। ग्राम पंचायत देवल चौरा राज्य सेक्टर (एससीपी) योजना के तहत गाय पालन योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा ट्राउड मछ्ली पालन के केंद्र में जाकर मछ्ली पालन केंद्र का निरीक्षण किया। बहुगुणा ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। गोट वैली योजना गांव की तस्वीर बदलने का काम कर रही है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि कीवी उत्पादन, मिशन एप्पल, मत्स्य पाल...