बागेश्वर, जून 22 -- कपकोट, संवाददाता। कपकोट क्षेत्र में चोर बखौफ हो गए हैं। शनिवार रात चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी की। एक दुकान से नकदी पार कर ली। अन्य दुकानों के ताले तोड़े गए, लेकिन किसी प्रकार की सामग्री चोरी नहीं कर पाए। कारोबारियों ने पुलिस से चोरी का खुलासा करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। शनिवार रात चोरों ने कपकोट बाजार में एक के बाद एक तीन तीन दुकानों के ताले तोड़ डाले। एक चाय के होटल में जाली फाड़ कर नकदी चोरी की गई। होटल स्वामी नरेंद्र सिंह बघरी ने बताया कि रविवार सुबह जब वह अपने चाय के होटल पर पहुंचे तो जाली फटी थी। अंदर रखी नकदी गायब थी। राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान के भी ताले भी तोड़े गए थे। उसी के पास में फरमान की नाई की दुकान है। उसकी दुकान के भी ताले तोड़े गए थे। व्य...