बागेश्वर, अगस्त 29 -- कपकोट में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। पौंसारी के खाईजर में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे भूस्खलन में दो मकान बह गए। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग खोजबीन में लगे हैं। 24 घंटे में 140 एमएम से ज्यादा बारिश के कारण कई इलाकों में मलबा आया है। बारिश से घाटी में भारी तबाही हुई है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी आशीष भटगाई आपदा प्रभावित गांव में पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के पौंसारी के खाईजर गांव में अतिवृष्टि से दो मकान पूरी भूस्खलन की चपेट में आने से बह गए। जहां मकान बना था वहां घर का नामोनिशान तक नहीं हैं। रमेश चंद्र जोशी पुत्र कीर्तिबल्लभ अभी लापता हैं। उनकी पत्नी बसंती देवी ...