बागेश्वर, जुलाई 19 -- एनडीआरएफ 15वीं वाहिनी के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्हें बल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि कपकोट भूकंप तथा भूस्खलन की दृष्टि से जोन पांच में आता है। यह अति संवेदनशील क्षेत्र है। जहां के स्कूली बच्चों को स्कूल सेफ्टी अभियान के तहत बल के सात रेस्क्यूअर्स प्रशिक्षण दे रहे हैं। सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह तथा उनकी टीम ने कक्षा छह से 12 वीं तक के विद्यार्थियों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को आपदा खोज बचाव के गुर सिखाए। ओरवव्यू आफ एनडीआरएफ रोल, रिस्पोसिविलिटी आफ एनडीआरएफ के बारे में जानकारी दी। हृदय घात होने पर व्यक्ति को बचाने की विधि बताई। गला चोक होने पर उपचार, रक्तस्राव को रोकना सिखाया। इमरजेंसी, नान इमरलेंसी मूव इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर तैयार कराया। फायर इमरजेंसी तथा भू...