बागेश्वर, जून 16 -- कपकोट। कपकोट थाना पुलिस ने बीएसएनएल टावर से सात बैटरी चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरी की गई बैटरी की कीमत 3.76 लाख है। मामले में लिप्त दो आरोपी पहले से ही जेल में हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम लाथी (शामा )में बीएसएनएल के मोबाइल टावर में लगी सात बैटरियां चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 16/25 धारा 305 (ई), 331 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले में एसपी चंद्रशेखर घोडके ने पुलिस टीम गठित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...