बागेश्वर, नवम्बर 1 -- कपकोट तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा एक बार फिर पटरी से उतर गई है। पिंडर व कर्मी क्षेत्र में दो दिन से संकट बना हुआ है, जबकि कपकोट व भराड़ी क्षेत्र में 24 घंटे बाद आपूर्ति सुचारू हो पाई है। संचार सुविधा के अभाव में सीएससी संचालकों का कारोबार ठप हो गया है। व्यापारियों ने व्यवस्था में सुधार की मांग की है। मालूम हो कि कपकोट के तल्ला, मल्ला और बिचला दानपुर में शुक्रवार सुबह दस बजे से बीएसएनएल सेवा ठप हो गई, जो शनिवार की सुबह दस बजे बहाल हुई। 24 घंटे क्षेत्र के लोग बगैर संचार सुविधा के रहे। नेटवर्क के अभाव में ऑनलाइन कारोबार करने वाले लोग परेशान रहे। क्षेत्र के लोग अपने प्रवासियों की कुशल क्षेम तक नहीं पूछ पाए। इससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। व्यापर मंडल भराड़ी के पूर्व अध्यक्ष एसएस ऐठानी ने कहा कि क्षेत्र ...