बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- कपकोट। तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। यहां महीने में 15 दिन सेवा प्रभावित रहती है। गुरुवार से एक बार फिर सेवा प्रभावित हो गई है। इस कारण भराड़ी से लेकर बोरबलड़ा तक की सेवा प्रभावित हो गई है। ऑनलाइन कारोबार ठप है। लोग अपने प्रवासियों की कुशलक्षेम तक नहीं पूछ पा रहे हैं। भराड़ी के व्यापारियों ने अब आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। मालूम हो कि कपकोट क्षेत्र में बीएसएनएल के अलावा अन्य कंपनियों के टावर नहीं है। पूरा क्षेत्र बीएसएनएल पर निर्भर है। डिजीटल भारत आज भी इनके लिए सपना बना हुआ है। यहां अधिकतर समय सेवा प्रभावित रहती है। गुरुवार की शाम छह बजे से एक बार फिर से सेवा ठप है। इस कारण कपकोट, भराड़ी, दानपुर क्षेत्र कर्मी, बघर, बदियाकोट, सोराग, ब़ोरबलड़ा समेत समचे क्षेत्र में दो दिन से सेव...