बागेश्वर, नवम्बर 17 -- कपकोट। पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल वे सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह शाही ने विभागीय अधिकारियों के साथ कपकोट-कर्मी मोटरमार्ग, सोराग मोटर पुल, किलपारा-कुंवारी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। सड़क की वर्तमान स्थिति का आकलन, मरम्मत कार्य में तेजी लाने एवं डामरीकरण के कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने तथा निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सोराग मोटर पुल के शीघ्र निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मोबाइल फोन पर वार्ता की। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोहर राम, लक्ष्मण देव, भगवत कोरंगा, विक्की देवली, महिपाल ऐठानी, चामू राम, लोकपाल दानू, महेंद्र दानू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...