आजमगढ़, मार्च 2 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. कन्हैया सिंह जनपद की अमूल्य थाती थे। अपने राष्ट्रवादी साहित्यिक चिंतन के द्वारा उन्होंने राष्ट्र प्रथम की उद्घोषणा की। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को साहित्य और राजनीति के अद्भुत संगम द्वारा राष्ट्रसेवा की प्रेरणा प्रदान की। ये बातें पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा ने कहीं। वे शनिवार को नेहरू हाल सभागार वरिष्ठ साहित्यकार रहे डॉ. कन्हैया सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. कन्हैया सिंह और मेरा छात्र जीवन से ही पुराना नाता रहा है। इसीलिए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को आज के युवा साहित्यकारों और समाजसेवियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण मानता हूं। जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने डॉ. कन्हैया सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ...