मेरठ, अगस्त 12 -- उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स के विशेष शो के लिए फिल्म के निर्माता के साथ कन्हैया लाल की पत्नी यशोदा साहू और बेटा यश साहू सोमवार को मेरठ पहुंचे। दोनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कन्हैया लाल के हत्यारे को फांसी होनी चाहिए। उन्हें इंसाफ चाहिए। यशोदा साहू ने कहा कि पति की हत्या के तीन साल हो गए हैं। अभी तक हत्यारों को सजा नहीं मिली है। हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। समाज में उदाहरण हो कि इस तरह किसी निर्दोष की हत्या कभी न हो। कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे हैं। हत्यारों को फांसी की सजा मिले, ताकि लोगों को पता चल सके कि किसी की हत्या का अंजाम क्या होता है। फिल्म के निर्माता मेरठ निवासी अमित जानी ने मेरठ के सत्यम (एनवाई) सिनेमा में एक विशेष शो का ...