काशीपुर, नवम्बर 21 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार की देर रात गांव गोरु टांडा अमीचंद में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पहुंचे। यहां पर आयोजित हुए श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में उन्होंने अपनी मधुर आवाज से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को मोहित किया। कन्हैया मित्तल के पहुंचने पर यूपी के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा नेता राजेश कुमार, सतनाम सिंह बल, कार्यक्रम के आयोजक बिल्लू राठौड़ और मेहर सिंह राठौड़ ने परिजनों के साथ कन्हैया मित्तल का स्वागत किया। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में कन्हैया मित्तल ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। कन्हैया मित्तल ने कहा कि इस देश की शान भगवा है और देश का मान भी भगवा है। उन्होंने कहा कि खाटू महाराज की कृपा बाजपुर वासियों पर बनी रहे इसके लिए वह भी प्रार्थना करेंगे। वहीं...