मथुरा, अक्टूबर 28 -- मथुरा। ब्रज रज उत्सव में सोमवार की शाम भक्ति का ऐसा सागर उमड़ा कि पूरा परिसर "जय श्रीराम" और "जय श्रीकृष्ण" के जयकारों से गूंज उठा। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या में श्रद्धालु झूम उठे। सोमवार देर शाम मंच पर जैसे ही कन्हैया मित्तल पहुंचे, पंडाल तालियों की आवाज से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि "ब्रजभूमि की यह पवित्र धरा स्वयं भक्ति का प्रतीक है, यहाँ गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है।" आसमान से हो रही हल्की बूंदा बांदी के बीच प्रख्यात गायक कन्हैया मित्तल ने कार्यक्रम की शुरुआत अपनी प्रसिद्ध पंक्तियां... आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ कर, हार गया मैं इस दुनिया से अब तो दामन थाम.. लेने आ जा खाटू वाले मथुरा के इस मोड़ से.. वो आता होगा के साथ धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद कन्हैया मित्तल के स्वर ब्रज रज उत्स...