बेगुसराय, जुलाई 6 -- गढ़पुरा। शताब्दी वर्ष निमित्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न इकाई में बड़ी फ़ेरबदल की है। इस अनुसार कोरैय पंचायत निवासी कन्हैया को गढ़पुरा खंड कार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, निवर्तमान खंड कार्यवाह दीपांशु अब जिला सह संपर्क प्रमुख के जिम्मेदारी निभाएंगे। दोनों को नई जिम्मेदारी मिलने पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक राम नारायण यादव, सुशील सिंघानिया, श्रीकृष्ण महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार, सत्येंद्र पाठक, कमल किशोर झा, विकास सिंघानिया आदि ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...