पटना, जुलाई 10 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने बुधवार को बिहार में चक्का जाम किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई दिग्गजों ने पटना में मार्च किया। वैसे तो इस मार्च की कई तस्वीरें सामने आईं लेकिन एक तस्वीर वो भी नजर आई जब कन्हैया कुमार और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने से रोक दिया गया। अब जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर ने कन्हैया कुमार को बिहार कांग्रेस का एक प्रभावशाली नेता बताया और इशारे ही इशारे में यह भी दावा कर दिया की महागठबंधन में आतंरिक तनाव है। प्रशांत किशोर ने कहा कि कन्हैया जैसे नेताओं से आरजेडी डरती है क्योंकि वो उनके न...