कोडरमा, दिसम्बर 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के दीनानाथ कैंपस का वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा, जब कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन संध्या में शामिल होने पहुंचे। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक दया शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झुमने को मजबूर कर दिया। अन्नु रत्नेश प्रसाद के आवासीय कार्यालय के बाहर आयोजित इस भजन संध्या में बाबा श्याम, वीर हनुमान और विभिन्न देवी-देवताओं का आकर्षक दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि दाहिमा, गिरधारी सोमानी, प्रदीप कंदोई, संजय शारदा, अरविन्द चौधरी, चन्द्रशेखर जोशी, दीपेश जेठवा, विवेक सहल, संतोष लड्ढा, पप्पू सिंह, संजय नरेड़ी समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...