बरेली, दिसम्बर 19 -- करोड़ों की ठगी में फंसे कन्हैया गुलाटी की मुश्किल और बढ़ गई है। अब बिथरी थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी कर 10.80 लाख रुपये ऐंठने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने उसे कंपनी में पैसा लगाने पर हर महीने 5 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। सुभाषनगर के नेकपुर ललितादेवी मंदिर के पास रहने वाले सूरजपाल की बिथरी में भारत पैथलाजी लैब है। उसके मुताबिक, बीते वर्ष केएम एसोसिएट्स और कुशाग्र हैबिटेट डेवलपर्स प्रालि. का एजेंट हेमंत पटेल अपने भाई प्रवेश पटेल के साथ उसकी पैथलाजी पर आया था। दोनों उमरसिया के रहने वाले हैं और स्टेडियम रोड स्थित कंपनी में एजेंट थे। दोनों ने उसको कंपनी मालिक कन्हैया गुलाटी की योजना समझाते हुए दावा किया कि निवेश करने पर मूल रकम का 5 प्रतिशत प्रतिफल...