बरेली, दिसम्बर 31 -- बरेली। कैनविज के मालिक और करोड़ों की ठगी के आरोपी कन्हैया गुलाटी ने अस्पताल प्रबंधक से भी लाखों रुपये ठग लिए। किला के श्री बीआर गुप्ता अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता से कन्हैया गुलाटी और उसके साथियों ने निवेश के नाम पर लगभग 13 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मनोज गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले योगेंद्र गंगवार और यतेंद्र गंगवार नाम के दो व्यक्ति उनके पास आए थे। उन्होंने खुद को कैनविज कंपनी का शीर्ष लीडर बताकर निवेश पर दोगुना रिटर्न का लालच दिया। आरोपियों ने 20 महीने में जमा राशि दोगुनी करने और निवेश पर 5 प्रतिशत मासिक ब्याज का वादा किया। शुरुआत में एक लाख रुपये देने पर उन्हें कुछ राशि वापस भी मिली, जिससे उ...