प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- कुंडा, संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में पधारने वाले कन्हैया के प्राकट्य की सभी को बेसब्री से इंतजार है। कृपालु धाम मनगढ़ कन्हैया के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है। श्रद्धालुओं, सत्संगियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्ति मंदिर से लेकर मुख्य प्रवेश द्वार को विद्युत झालरों से सजाया गया। परिसर की पूरी गलियां आकर्षक पेंटिंग और झालरों से सजी हैं। कृपालु धाम मनगढ़ में 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव समारोह मनाने की तैयारियां महीनों से चल रही हैं। झांकियों को सजाने से लेकर भक्ति मंदिर, मंदिर परिसर की गलियां, गुरुधाम, सत्संग हाल को आकर्षक तरीके से विद्युत झालरों से सजाया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर और झांकी स्थल तक जाने वाले रास्तों पर आकर्षक पेंटिंग के साथ झालरों से सजावट की गई है। प...