पटना, नवम्बर 15 -- महिलाओं के अपार मतदान पर सवार एनडीए की ऐसी लहर चली कि बिहार का लेनिनग्राद कहे जाने वाले राज्य में सीपीआई के दोनों विधायक बेगूसराय जिले में चुनाव हार गए। वामपंथी नेता से कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने कन्हैया कुमार की विधानसभा सीट तेघड़ा से सीपीआई के विधायक रामरतन सिंह की बड़े अंतर से हार हो गई। तेघड़ा सीट जो परिसीमन से पहले बरौनी विधानसभा था, उसे बिहार का मिनी मॉस्को कहा जाता है। 1962 से 2005 तक इस सीट पर लगातार 10 बार सीपीआई के विधायक जीते। 2010 में बीजेपी के ललन कुंवर ने यह सिलसिला तोड़ा और 2015 में राजद के बीरेंद्र कुमार जीते थे। कन्हैया कुमार का गांव बीहट तेघड़ा में ही आता है जो अब नगर पंचायत हो चुका है। रामरतन सिंह भी बीहट के ही रहने वाले हैं। कन्हैया के मतदान केंद्र, जहां उन्होंने मतदान किया, उस बूथ पर भी सीपीआई को...