जयपुर, सितम्बर 24 -- बांसवाड़ा दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर के तालिबानी मर्डर में जांच की धीमी रफ्तार और दोषियों को सजा न मिलने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय दिलाने में इतनी देरी क्यों हो रही है। गहलोत ने लिखा, "मेरा प्रधानमंत्री जी से सवाल है कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय दिलवाने में इतनी देरी क्यों हो रही है? ये अपराधी भाजपा कार्यकर्ता हैं क्या, इसलिए इनकी सजा में देरी हो रही है?" उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक लाभ देखकर कार्रवाई करती है, जबकि कांग्रेस यह देखती है कि अपराध किसने किया। गहलोत ने इसे बेहद घृणित कृत्य करार दिया और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री राजस्थान की जनता को कन्...