घाटशिला, जुलाई 6 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जयनगर गांव के पास स्थित कान्हाईश्वर पहाड़ की पूजा शनिवार को परंपरा के मुताबिक धूमधाम से हुई। इस दौरान पूजा करने के लिए झारखंड, बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर कान्हाईश्वर बाबा से बारिश और खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक समीर कुमार मोहंती और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहाड़ पर पहुंचे और आराधना की। छह जुलाई को कान्हाईश्वर पहाड़ से सटे बाड़ाघाट में संस्कृतिक मेला आयोजित होगा। विदित हो कि कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा झारखंड की प्रमुख पहाड़ पूजा है। 12 मौजा के ग्रामीणों द्वारा आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार को इस पहाड़ की पूजा करने की वर्षों पुरानी परंपरा है। सुरक्षा को लेकर घाटशिला के अनुमंड...