गोड्डा, जून 30 -- गोड्डा। जिला मुख्यालय से सटे कझिया नदी के मनोरम तट पर अवस्थित कन्हवारा नाग मंदिर में आर्द्रा नक्षत्र के अवसर पर आयोजित पाक्षिक पूजनोत्सव के आठवें दिन रविवार को विशेष अभिषेक पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाग देवता की अभिषेक पूजा की गई। जिसमें दूध, गंगाजल, फल एवं विभिन्न प्रकार की मिठाइयां अर्पित की गईं। मंदिर परिसर को फूलों व मालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया। जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में परिवर्तित हो गया। यह पूजनोत्सव 22 जून की पहली आर्द्रा नक्षत्र से प्रारंभ होकर 7 जुलाई की अंतिम आर्द्रा तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं की आस पास के गांव सहित गोड्डा बाजार से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच रहे हैं। विशेषकर अंतिम दिन डलिया चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है। 6 जुलाई को खीर...