गोड्डा, जुलाई 7 -- जिला मुख्यालय से सटे कझिया नदी के मनोरम तट पर अवस्थित कन्हवारा नाग मंदिर में आर्द्रा नक्षत्र में विशेष पाक्षिक पूजनोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को डलिया चढ़ाने व मेला देखने वालों का भीड़ लगी रही। अहले सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित आसपास के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा जो देर रात तक जारी रहा। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बलों व पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को काफी मसक्कत करनी पड़ी। वहीं आसपास क्षेत्र मेंलगे मेले में श्रद्धालुओं ने मनपसंद वस्तुओं की खरीददारी की। पुजारी अशोक मांझी ने बताया कि कनवारा ग्राम में बाबा बासुकी नाग का विधिवत पूजा किया जाता है। प्राचीन परंपरा के तहत 15 दिनों तक नागदेवता का अभिषेक व पूजन करने का विधान है। प्रतिवर्ष पहल आद्रा या 22 जून को शुरू होकर सात जुलाई तक जारी रहेगा। प...