गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-52 स्थित आरडी मॉल के पास कन्हई चौक पर बने एक अहाते में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन अहाते में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह अहाता डिस्कवरी वाइन के ठेके के ऊपर बना हुआ था। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस अहाते को संचालित करने के लिए विभाग से फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं ली गई थी। बिना फाय...