हजारीबाग, मई 22 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कन्वेयर बेल्ट से लगातार कोयला ढुलाई के विरोध में हाईवा एसोसिएशन और कुसुम्भा गांव के ग्रामीणों अपनी मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।मंगलवार को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । जिसका आज दूसरा दिन है । ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी कंपनी ग्रामीण किसानों के साथ छलावा कर रही है । कंपनी पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की प्रकार का प्रलोभन दिया और आज उन्हें बीच में छोड़ देना चाहती है । हाईवा एसोसिएशन के गणेश तुरी और बसंत यादव ने कहा कि ग्रामीण युवा रोजगार को लेकर बैंक से लोन लेकर हाईवा खरीदा । हाईवा खरीदने के बाद वह सोचा कि इससे अच्छी कमाई कर परिवार का बेहतर ढंग से जीविकोपार्जन करेंगे लेकिन कंपनी कन्वेयर बेल्ट लगाकर सभी हाईवा मालिकों के सपने को चकनाचू...