मुंगेर, अक्टूबर 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रविवार को मध्य विद्यालय गुलजार पोखर, मुंगेर के प्रांगण में एक कन्वेंशन का आयोजन, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, गोपगुट के बैनर तले किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में दर्जनों, प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लिया। सर्व र्प्रथम सम्मेलन में भाग ले रहे संघ के राज्य सचिव राज कुमार साह संघर्ष सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रमंडलीय संयोजक, मुंगेर सरोज कुमार के अलावा महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक सतीश प्रसाद सतीश का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अध्यक्ष रंजन कुमार स्वागत भाषण किया। तत्पश्चात मो. एतेसाम आलम, विभूति शुक्ला, गिरीश कुमार,नवल कुमार,विजय कुमार,कौशल कुमार, संघ की नेत्री सरिता कुमारी,चंदा कुमारी,पूनम कुमारी, ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए शिक्षकों के समक्ष उत्पन ...