काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर। क्षेत्र पंचायत काशीपुर कूड़ा निस्तारण में कन्वर्जेन्स मॉडल लागू करने वाली प्रदेश की पहली क्षेत्र पंचायत बन गई है। अब तक प्रदेश में एक ही वाहन सभी ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कचरा उठाता था, लेकिन अब काशीपुर क्षेत्र पंचायत अपने संसाधनों से तीन नए कूड़ा वाहन किराये पर लेकर संचालित करेगी। बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि इन वाहनों का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा, जिससे समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। ग्रामोथन परियोजना से वाहनों की खरीद के लिए छह लाख रुपये का अनुदान, तीन लाख बैंक लोन और एक लाख रुपये समूह अंशदान रहेगा। अब तक तीन समूह संगठनों ने प्रस्ताव दिए हैं। ये वाहन ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक बोतल, पन्नी और रैपर जैसे कचरे का दैनिक संग्रह करेंगे। इस अभिनव पहल से ग्राम प्रधानों और ...