बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। बढ़ती महंगाई के बीच मध्याह्न भोजन योजना के तहत कन्वर्जन कास्ट में इजाफा किया गया है। लागत बढ़ने से सरकारी स्कूलों में बनने वाले गरमा गरम भोजन और जायकेदार बनेगा। शासन स्तर से परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) की दरों को एक दिसंबर 2024 से लागू करने का आदेश दिया है। इससे पहले 2023 में कन्वर्जन कास्ट में इजाफा हुआ था। अभी तक प्राइमरी स्कूलों में प्रति छात्र 5.45 रुपये की दर से एमडीएम का भुगतान किया जा रहा था। अब इसे बढ़कर 6.19 रुपया कर दिया गया है। इसी तरह उच्च प्राइमरी विद्यालयों में 8.17 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से कन्वर्जन कास्ट मिल रही थी, जो अब बढ़कर 9.29 रुपया कर दी गई है। एमडीएम योजना के लाभ से जुड़े स्कूलों में अध्ययनरत करीब दो लाख छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। जिले में 2074 परिषदीय स्कूलों...