काशीपुर, जुलाई 18 -- जसपुर। राजपुर के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कलस्टर योजना में शामिल करने का विरोध किया है। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया। चेताया कि स्कूल को क्लस्टर योजना से बाहर नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। साथ ही एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों ने प्रधानाचार्य वंदना अग्रवाल को पत्राचार के लिए कहा है। शुक्रवार को राजपुर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में हुई एसएमसी की बैठक में विद्यालय के बच्चों को क्लस्टर स्कूल में स्थानांतरित करने के सीईओ के आदेश की निंदा की गई। साथ ही प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने क्लस्टर सिस्टम का विरोध करते हुए विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के माता-पिता, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को मांग पत्र सौंपा। जिसमें गांव के एकमात्र हाईस्कूल कन्या उच्चतर विद...