पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की गई, जिसमें महिला कल्याण विभाग की योजनाएं बताई गई। कन्या सुमंगला योजना में 11 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव कराया गया और एजूकेशन किट वितरित की गई। संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर ने ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंद बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बाल विवाह करने के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष...