कौशाम्बी, अगस्त 26 -- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन पर अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ब्लाकों में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं, लेकिन निस्तारण नहीं किया जा रहा है। यही हाल तहसील स्तर पर भी है। आवेदनों का निस्तारण न होने से परिजन ब्लाक व तहसील का चक्कर काट रहे हैं। लड़कियों को मजबूत बनाने व शिक्षित करने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जन्म से लेकर बालिकाओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए कई चरणों में वित्तीय सहायता दी जाती है। एक परिवार की दो लड़़कियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए लोग धड़ाधड़ आवेदन कर रहे हैं, लेकिन ब्लाक स्तर से आवेदनों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। ब्लाकों में कुल 586 आवेदन लंबित हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन कड़ा ब्लाक में लंबित हैं। कड़ा मे...