संभल, मई 2 -- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के सपनों को साकार करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना 'कन्या सुमंगलम की जनपद संभल में बेहद निराशाजनक प्रगति पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिला अधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने समीक्षा बैठक के दौरान योजनागत लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि कम होने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभागों के कार्यों को 'लापरवाह और संवेदनहीन करार देते हुए चेताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को सबसे कमजोर प्रदर्शन के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई, वहीं अन्य विभागों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर चेतावनी दी है। योजना में आवेदन के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने 2000 के सापेक्ष 633, बाल विकास विभा...