नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Virgo Weekly Horoscope (कन्या राशिफल 4-10 जनवरी 2026): इस हफ्ते आपका दिमाग काफी प्रैक्टिकल और क्लियर रहेगा। जो काम काफी समय से अटके हुए थे, अब उन्हें सुलझाने का सही समय है। अगर आप अपने कामों को थोड़ा व्यवस्थित कर लें और साफ-साफ बात करें, तो चीजें अपने आप आसान होती चली जाएंगी। छोटे-छोटे सुधार मिलकर अच्छी और शांत प्रगति देंगे। इस हफ्ते आप बेकार की भागदौड़ से बचना चाहेंगे। जरूरी काम पहले निपटाइए और हर काम के लिए थोड़ा-सा टाइम तय कर लीजिए। घर या ऑफिस में शांति से की गई बातचीत बहुत काम आएगी। रोज़मर्रा की आदतों में हल्का-सा बदलाव दबाव कम करेगा और आपको सुकून देगा। इससे आराम करने और छोटी खुशियों के लिए भी वक्त मिलेगा। कन्या राशि का लव राशिफल: प्यार के मामले में यह हफ्ता समझदारी और अपनापन दिखाने का है। ज्यादा बोलने से ज्यादा ...