डॉ. जे.एन. पांडेय, नवम्बर 23 -- virgo weekly horoscope 23-29 november 2025 Kanya Rashi Ka Rashifal :घर और काम में छोटी सी सक्सेस आपके लिए कॉन्फिडेंस लाएगी। लगातार आराम करने से हेल्थ इंप्रूव होगी। कन्या राशि वालों को स्पष्ट प्लान से लाभ और स्टडी एफर्ट फायदा देंगे। विजिबल प्रोग्रेस चाहते हैं, तो आपको छोटे कामों को आर्गनाइज करना होगा। फाइनेंशियल चॉइस आपके लिए छोटे माउंट की सेविंग करने को लेकर फेवर कर रही है। केयरफुल तरीके से आप रिव्यू करेंगे, तो आपके डॉक्यूमेंट्स में गलती नहीं होगी। एनर्जी को लिफ्ट करने के लिए आपको छोटे ब्रैक लेने हैं और हल्की एक्सरसाइज करनी है। पॉजिटिव रूटीन आपके लिए शांत और अच्छा फोकस लाएंगे। यहां पढ़ें इस वीक कैसा रहेगा कन्या राशि वालों का लव, करियर, हेल्थ और मनी राशिफलकन्या वीकली लव राशिफल इस वीक कन्या राशि वालों के लिए ...