एटा, मई 29 -- जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह तहत आवेदकों की पात्रता, ऑनलाइन करते है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की सहायता राशि रूपये 60 हजार कन्या के खातें भेजी जाएगी। 25 हजार रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। 15 हजार रुपये कार्यक्रम आयोजन के लिए होंगे। कुल एक लाख रुपया शादी के लिए दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...