रामपुर, सितम्बर 12 -- क्षेत्र के ग्राम बिजारखाता निवासी मुनव्वर अली ने गांव के ही एक व्यक्ति पर कन्या विवाह कमेटी के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसने बहन की शादी के लिए उक्त रकम दी थी लेकिन मांगने पर लौटाने से इनकार कर दिया। शिकायत के अनुसार, रकम वापस मांगने पर धमकी भी दी गई। मुनव्वर अली ने यूपीआई ट्रांजेक्शन की प्रतियां पुलिस को उपलब्ध कराते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वार से जांच और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...