गढ़वा, अक्टूबर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था की ओर से लगातार दूसरे दिन भी टंडवा सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर साड़ी, आम की लकड़ी और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी समाज के पिछड़े, गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए लगातार कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि संस्था दहेज हत्या, बाल विवाह और महिला सशक्तिकरण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यों में भी सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस बार संस्था द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। दानरो नदी स्थित छठ घाट पर छठ माता की महिमा और महत्व को दर्शाने वाली एक आकर्षक झांकी तैयार की जा रही है। यह श्...