डॉ. जे.एन. पांडेय, अक्टूबर 26 -- Aaj ka Kanya Rashifal, कन्या राशिफल 27 अक्टूबर 2025: रिश्तों के मामले में पॉजिटिव रहें। पुराने झगड़ों को सुलझा लें। पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। पैसों के मामले में दिन सही रहेगा। काम पर फोकस करें। सेहत में थोड़ी बहुत दिक्कत होगी। ध्यान रखें। लव राशिफल: पार्टनर को आपसे थोड़ा और अटेंशन और समय चाहिए। उनसे प्यार से बात करें। पुरानी बातों को फिर से बीच में ना आने दें। महिला जातकों को किसी पुराने जान-पहचान वाले शख्स से प्रपोजल मिल सकता है, जिससे हैरानी भी हो सकती है। कुछ लोगों के रिश्ते को आज पैरेंट्स हरी झंडी दे देंगे। जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, उन्हें रिश्ते को मजबूती देने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी। ये भी पढ़ें- Chhath Sandhya Arghya Wishes: संध्या अर्घ्य की बधाई के लिए 10 यू...