डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 23 -- कन्या लव लाइफ: आज समझदारी के साथ अपना प्यार जताएं। आज पार्टनर की बातों को बिना किसी रोकटोक या फिर जज किए बिना सुनें। आज छोटे-छोटे जेस्चर काफी असर डालने वाले हैं। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए भी आज का दिन अच्छा है। आज आपकी मुलाकात किसी भरोसेमंद इंसान से होगी। धैर्य रखिए आर रिश्तों को प्यार से संभालिए। करियर राशिफल: ऑफिस में आज आपकी प्लानिंग काम आएगी। काम को लेकर डिसिप्लिन रहें। जरूरी टास्क को पहले कर लें। कलीग्स की मदद करें। छोटी-छोटी लिस्ट बना लेंगे तो फायदा आपको ही होगा। अपनी सीमाओं को तय करें। अगर आज एक घंटे भी फोकस के साथ काम कर लेंगे तो रिजल्ट अच्छा मिलेगा। लोग आज चुपचाप आपकी तारीफ करेंगे। आज अपनी छोटी गलतियों को पकड़ लें क्योंकि इससे बाद में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। अपनी ग्रोथ को मेंटर के साथ जरूर शेय...