नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Virgo Horoscope Today 17 October 2025 : आप किसी भी चीज की डीलिंग को लेकर ईमानदार है। आज रिलेशनशिप में किसी भी समस्या को सोल्व करें। प्रोफेशनल लाइप में चीजों को दिखाने के लिए चांस मिलेगा। आपकी हेल्थ और वेल्थ दोनों अच्छे हैं। अपने इमोशंस को शेयर करके आप अपने रिलेशनशिप को अच्छा करें। चैलेंजिग समय भी हो तो भी अच्छे रहें।कन्या लव राशिफल रिलेशनशिप में आपको कमयुनिकेशन ज्यादा करना चाहिए। पार्टनर को चाहिए कि आप रोमांटिक बनें। आपको कोई स्टेटमेंट बनाते समय भी सावधान रहना चाहिए। आज पार्नटनर के कुछ शब्द आपको हर्ट कर सकते हैं। जो लोग शादीशुदा है, वो लोग पार्टनर को पर्सनल स्पेस दें। अपने फैसले अपने पार्टनर पर थोपें नहीं। आज कुछ लव अफेयर को अपने पैरेंट्स की सपोर्ट भी करेंगे। दिन के दूसरे भाग में। शादीशुदा लोगों को एकस्ट्रा अफेयर ...