नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Virgo Horoscope Today, कन्या राशिफल 16 जनवरी 2026: प्यार से जुड़े पुराने विवाद सुलझाने से रिश्ते में आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा। कामकाज में फोकस बनाए रखें, मेहनत का असर करियर में दिखेगा। पैसों की स्थिति ठीक है, लेकिन निवेश सोच-समझकर और सुरक्षित विकल्पों में करें। प्यार और नौकरी- दोनों में अच्छे मौके मिल सकते हैं। सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी दिक्कत संभव है। कन्या लव राशिफल: दिन की शुरुआत में रिश्ते में थोड़ी नोकझोंक हो सकती है, लेकिन प्यार बना रहेगा और बाद में अच्छे पल भी आएंगे। अपने जज्बात खुलकर जाहिर करें और भविष्य को लेकर फैसला लेने से न हिचकें। पार्टनर के लिए समय निकालें और निजी व प्रोफेशनल मामलों में उनका साथ दें। शादीशुदा महिलाओं को किसी रिश्तेदार की दखलअंदाजी परेशान कर सकती है, ऐसे में आज अपने जीवनसाथी से खुलकर बा...