बांका, जुलाई 5 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि कन्या मिडिल स्कूल सबलपुर इन दिनों असमाजिक तत्वों एवं नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।शाम होते ही स्कूल परिसर में नशेड़ियों का जुटान हो जाता है।आए दिन असमाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल परिसर में लगे सामानों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुंजय कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात छत पर लगे पानी की टंकी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।जिससे स्कूल के शिक्षकों एवं छात्राओं को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।इसके पूर्व भी असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल में पानी सप्लाई के लिए लगे हुए पाइप व नल की टोंटी को तोड़ दिया गया था।लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल परिसर में लगे कई सामानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है।जिससे शिक्षकों क...