भभुआ, अगस्त 7 -- विद्यालय में पढ़ने जाने-आने के दौरान छात्राओं को झेलनी पड़ रही है परेशानी वाहनों के खड़ा रहने से जाम लगने व दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर की भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क में स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास यात्री वाहनों के खड़ा करने से रोड जाम होने व दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इस स्थल पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रही हैं। वाहनों को खड़ा करने से नहीं रोका गया तो बच्चियों को परेशानी होगी। क्योंकि उन्हें विद्यालय आने और विद्यालय से पढ़कर घर लौटने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है। यहां अवैध तरीके से स्टैंड बना दिए जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। बताया गया है कि इसी स्थल पर पिछले दिनों बाइक सवार गर्भवती महिला को एक कार का चालक धक्का मारकर फरार हो गया। घायल गायत्री देवी अधौर...